Tuesday, November 2, 2010

छत्तीसगढ़ राज्य

आज से दस वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई थी और तब से आज तक यह नवनिर्मित राज्य निरन्तर विकास और प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। वास्तव में छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का एक्मात्र और सम्पूर्ण श्रेय तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी को जाता है, जिहोंने यहां की जनभावना के अनुरूप तथा स्वयं द्वारा दिये गये वचन के अनुसार शीघ्र ही छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था।

8 comments:

Patali-The-Village said...

बहुत सुन्दर अभिब्यक्ति|

Anupam Karn said...

वाजपयी जी उन चंद लोगों में शामिल थे जिनके सामने पूरी पार्टी तुच्छ नज़र आती थी .

Neha Mathews said...

सही कहा आपने पिछले कुछ सालों मे छत्तीसगढ़ देश के नक़्शे पर उभर कर सामने आया है|राज्य की निरंतर प्रगति की बधाई|दीपावली मंगलमय हो| शुभकामनाये|

Anonymous said...

शुभकामनाएं

Surendra Singh Bhamboo said...

आप व आपके परिवार सहित सभी पाठको को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
ब्लाग जगत की दुनिया में आपका स्वागत है। आप बहुत ही अच्छा लिख रहे है। इसी तरह लिखते रहिए और अपने ब्लॉग को आसमान की उचाईयों तक पहुंचाईये मेरी यही शुभकामनाएं है आपके साथ
‘‘ आदत यही बनानी है ज्यादा से ज्यादा(ब्लागों) लोगों तक ट्प्पिणीया अपनी पहुचानी है।’’
हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

मालीगांव
साया
लक्ष्य

हमारे नये एगरीकेटर में आप अपने ब्लाग् को नीचे के लिंको द्वारा जोड़ सकते है।
अपने ब्लाग् पर लोगों लगाये यहां से
अपने ब्लाग् को जोड़े यहां से

कृपया अपने ब्लॉग पर से वर्ड वैरिफ़िकेशन हटा देवे इससे टिप्पणी करने में दिक्कत और परेशानी होती है।

संगीता पुरी said...

इस सुंदर से नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

Unknown said...

लेखन अपने आपमें रचनाधर्मिता का परिचायक है. लिखना जारी रखें, बेशक कोई समर्थन करे या नहीं!
बिना आलोचना के भी लिखने का मजा नहीं!

यदि समय हो तो आप निम्न ब्लॉग पर लीक से हटकर एक लेख
"आपने पुलिस के लिए क्या किया है?"
पढ़ सकते है.

http://baasvoice.blogspot.com/
Thanks.

bilaspur property market said...

sach main Bhaiya aisa hi hua hai